मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षक भर्ती प्रक्रिया 2018 फिर से शुरू कराने की मांग, चयनित अभ्यर्थियों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन - तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा

बैतूल के घोड़ाडोंगरी में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया 2018 में चयनित शिक्षकों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही उन्होंने शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू कराने की मांग की है.

Selected teachers giving memorandum to Tehsildar
तहसीलदार को ज्ञापन देते चयनीत शिक्षक

By

Published : Aug 15, 2020, 1:22 AM IST

बैतूल।जिले के घोड़ाडोंगरी में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया 2018 फिर से शुरू कराने की मांग को लेकर चयनित शिक्षकों ने घोडाडोंगरी तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा हैं. चयनित शिक्षक ने बताया कि लंबे समय से वेरिफिकेशन की प्रक्रिया रुकी हुई है, और अब वह बेरोजगारी से परेशान है.

चयनित शिक्षक मनोज वागद्रे, संजीत खातरकर चयनित अभ्यर्थी हैं. मध्यपदेश में सन 2011 के बाद सितंबर 2018 में 8 साल के बाद शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरु हुई थी. सितंबर 2018 से शुरू हुई शिक्षक भर्ती प्रक्रिया आज तक पूरी नहीं हुई है. 1 जुलाई 2020 से 3 जुलाई 2020 तक वेरिफिकेशन का काम भी किया गया. फिर कोरोना का बहाना बनाकर वेरिफिकेशन प्रक्रिया को रोक दिया गया.

वहीं अभी तक सरकार की ओर से कोई भी सतोषजनक उत्तर नहीं मिला है. प्रदेश के लगभग 30,594 युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं. ना तो स्कूल शुरू है. जिससे वे प्राइवेट स्कूल में काम कर के अपना घर चला सके और ना ही अन्य कोई आय के साधन उपलब्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details