मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल: बिजली विस्तारीकरण की मांग को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने सौंपा ज्ञापन - Bhartiya communist Party submitted the memorandum in betul

बैतूल में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता वार्डवासियों के साथ मिलकर सारणी नगर पालिका पहुंचे, जहां वार्ड क्रमांक 24, 25 और 29 में बिजली विस्तारीकरण करने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. पढ़िए पूरी खबर...

Bhartiya communist Party submitted the memorandum
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने ज्ञापन सौंपा

By

Published : Sep 1, 2020, 9:36 AM IST

बैतूल। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने ने शहर के तीन वार्डों में विद्युत विस्तारीकरण की मांगी की है. इसके लिए सारणी नगर पालिका पहुंचकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया है.

क्षेत्रीय सांसद और विधायक द्वारा 29 अगस्त को सारणी नगरीय निकाय के वार्ड नंबर 26, 27, 28 में विद्युत विस्तारीकरण को लेकर 2.73 करोड़ रुपये की लागत से विद्युत विस्तार और सब स्टेशन निर्माण का भूमि पूजन किया गया था, जिसके बाद क्षेत्र में इस मामले पर काफी राजनीति होने लगी थी.

लोगों का कहना था कि सारणी नगरीय निकाय के कई वार्डों में विद्युत संबंधी शिकायत है, मगर अभी केवल 3 वार्डों को विद्युत उपलब्ध कराने के लिए भूमिपूजन किया गया है, जो कि न्याय संगत नहीं है. इसको देखते हुए 1 सितम्बर यानी सोमवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पार्षद संतोष देशमुख ने वार्ड की जनता के साथ सारणी नगर पालिका पहुंचकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी के नाम वार्ड क्रमांक 24, 25 और 29 में बिजली विस्तारीकरण करने को लेकर ज्ञापन सौंपा.

वार्ड पार्षद ने जानकारी देते हुए बताया कि नपा परिषद द्वारा बिजली विस्तार करने का कार्य वार्ड नंबर 26, 27, 28 में होने जा रहा है, जो ठेकेदार द्वारा लगभग दो करोड़ 8 लाख 20 हजार रुपये में हो जाएगा. उन्होंने कहा कि 20 लाख रुपये विद्युत विभाग को सुपर विजन चार्ज देने के बाद परिषद द्वारा स्वीकृत की गई. इसके बाद राशि दो करोड़ में से लगभग 70 लाख रुपये बची है, जिस राशि से अतिरिक्त कार्य वार्ड नंबर 24, 25 और 29 में कराए जाए, क्योंकि इन वार्डों में बिजली समस्या है. उन्होंने कहा कि कई बार नपा और राज्य सरकार को ज्ञापन सौंपा गया गया है. ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी गई कि अगर तीनों वार्डों में बिजली विस्तारीकरण का कार्य बची हुई राशि से नहीं किया जाता है, तो आने वाले समय में वार्ड की जनता आंदोलन के लिए बाध्य होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details