बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के सलैया प्राइमरी स्कूल ग्राउंड में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में दिल्ली ने बागपत को 3-0 से शिकस्त देकर जीत अपने नाम की. रात 9 बजे दिल्ली और बागपत के बीच फाइनल मैच खेला गया. शुरूआत से ही दिल्ली ने अपनी बढ़त कायम रखी और बागपत को 3-0 से करारी शिकस्त देकर प्रतियोगिता में जीत दर्ज की.
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में दिल्ली की जीत, बागपत को 3-0 से दी करारी शिकस्त
घोड़ाडोंगरी तहसील के सलैया प्राइमरी स्कूल ग्राउंड में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में दिल्ली ने बागपत को 3-0 से शिकस्त देकर जीत अपने नाम की. इस प्रतियोगिता में जिले की 12 और विभिन्न राज्यों की 8 टीमों ने भाग लिया था.
आयोजन समिति के कन्हैया यादव ने बताया टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल दिल्ली और इंदौर के बीच खेला गया. जिसमें दिल्ली ने जीत दर्ज की. वहीं दूसरा सेमीफाइनल बागपत और बैतूल के बीच खेला गया. यह मैच बागपत ने जीता. ग्राम पंचायत सलैया के प्राइमरी स्कूल ग्राउंड में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का यह तीसरा वर्ष है. इस वर्ष जिले की 12 और विभिन्न राज्यों की 8 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. राज्यों की प्रमुख टीमों में दिल्ली, बागपत, मेरठ, झांसी, हरियाणा, इंदौर, भोपाल, काटोल और बैतूल की टीमों में निमाड़ी, सूखतावा, बैतूल अकैडमी समेत अन्य टीमें शामिल थी.
प्रतियोगिता में राज्य की टीमों का प्रथम पुरस्कार 21 हजार, द्वतीय 11,000 और तृतीय पुरस्कार 7 हजार रुपए रहा. वहीं जिले की टीमों के लिए पहला इनाम 5000, दूसरा 3500 और तीसरा इनाम 2100 रहा. प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और फाइनल मैचों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के सीनियर खिलाड़ी बतौर अतिथि उपस्थित रहे.