मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल: नेशनल हाइवे में हुई तीन युवकों की मौत पर खुलासा, कंटेनर चालक गिरफ्तार - बैतूल-नागपुर फोरलेन

बैतूल जिले में पिछले महीने बैतूल-नागपुर फोरलेन में हुई सड़क दुर्घटना मामले में पुलिस ने राजस्थान के एक कंटेनर चालक को इंदौर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि बाइक सवार युवक गलत साइड पर चल रहे थे. जिससे सामने से आ रहे कंटेनर की टक्कर से उनकी मौत हो गई थी.

Death of three youths in National Highway  revealed  in betul
नेशनल हाइवे में हुई तीन युवकों की मौत का खुलासा

By

Published : Oct 10, 2020, 5:47 AM IST

बैतूल। जिले में पिछले महीने बैतूल-नागपुर फोरलेन में हुई तीन युवकों की मौत का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक बाइक सवार युवक गलत साइड पर चल रहे थे. जिससे सामने से आ रहे कंटेनर की टक्कर से उनकी मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में राजस्थान के एक कंटेनर चालक को इंदौर से गिरफ्तार किया है. बता दें कि परिजनों इस मामले में युवकों की हत्या किए जाने का आरोप लगाया था. जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी.

दरअसल, बाजार थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर वंश ढाबे के पास 30 अगस्त की रात 11 बजे तीन युवकों की क्षत-विक्षत लाश मिली थी. बाइक सवार तीन युवकों में से दो की मौके पर मौत हो गई थी जबकि एक युवक ने नागपुर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया था. तीनो की मौत के बाद परिजनों ने हत्या कराए जाने का संदेह जताते हुए पुलिस से जांच की मांग की थी. लेकिन मौके पर मिले साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने इसे एक्सीडेंट के एंगल से जांच कर रही थी.

पुलिस ने घटना वाली रात को हाईवे से गुजर रहे वाहनों के वीडियो फुटेज और नंबर चेक किए तो टोल प्लाजा पर राजस्थान में रजिस्टर्ड एक कंटेनर की साइड की हेड लाइट बंद पाई गई. पड़ताल की गई तो यह ड्राइवर इंदौर में पकड़ा गया. ड्राइवर से पूंछताछ में पता चला कि 30 अगस्त को तीनों युवक बैतूल-नागपुर फोरलेन रोड पर गलत साइड से तेज रफ्तार बाइक चला रहे थे. तभी सामने से भिड़ गए, जिससे उनकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details