बैतूल: रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा कर्फ्यू , शाम 7.30 बजे बंद हो जाएगा मार्केट - बैतूल में हर दिन कर्फ्यू
बैतूल जिले में हर दिन रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक रातभर कर्फ्यू रहेगा. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए ये कदम जिला प्रशासन ने उठाया है.
![बैतूल: रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा कर्फ्यू , शाम 7.30 बजे बंद हो जाएगा मार्केट curfew in district](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8115016-232-8115016-1595332584145.jpg)
बैतूल। कोरोना मरीजों की जिले में संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पॉजिटिव मरीजों की संख्या 171 तक पहुंच चुकी है. ग्रामीण क्षेत्रों के साथ बैतूल शहर में भी लगातार पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. इसी को लेकर कलेक्टर राकेश सिंह ने आज से समूचे जिले में हर दिन रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कालीन कर्फ्यू घोषित किया है. इस दौरान नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा. इसी तरह अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर जिले के सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यावसायिक प्रतिष्ठान/दुकानें हर दिन शाम 7.30 बजे जरुरी तौर पर बंद कर दिए जाएंगे. यह आदेश तत्काल प्रभावशील किया गया है.
बताया जा रहा है कि, आज दोपहर तक जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 171 हो गई है. इनमें ठीक हुए मरीजों की संख्या 106 है, जबकि एक कोरोना मरीज की मौत हुई है. कुल एक्टिव केस 64 है. वर्तमान में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों की संख्या 71 है.जिले में जांच हेतु लिए गए सैंपल की संख्या 5 हजार 5 सौ 33 है. इनमें से 4 हजार 8 सौ 38 रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 317 लोगों की रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है.