बैतूल।कोरोना संक्रमण लगातार अपना पैर पसार रहा है. संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार और प्रशासन पूरे सख्ती के साथ कार्य कर रहे हैं. इस बीच कई समाजिक संगठन भी सामने आकर लोगों की मदद कर रहे हैं. पिछले वर्ष डागा फाउंडेशन ने संक्रमण की पहली लहर में हजारों की संख्या में लोगों को राशन उपलब्ध कराया गया था. इस बार फिर से उसने लोगों की मदद के लिए पहल की है.
डागा फाउंडेशन ने जिला अस्पताल को दिया 120 ऑक्सीजन सिलेंडर
डागा फाउंडेशन के डायरेक्टर और बैतूल विधायक निलय डागा ने जिला अस्पताल पहुंचकर जनकल्याणकारी कार्य किया है. उन्होंने जिला कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस को 120 ऑक्सीजन सिलेंडर की पहली खेप सौंपी है. इस सहयोग से संक्रमित मरीजों को तत्काल ऑक्सीजन की सुविधा प्राप्त हो सकेगी. निलय डागा ने प्रशासन को आश्वस्त किया है कि कोरोना संकट में लोगों को किसी भी प्रकार की मदद के लिए फाउंडेशन पूरी तरह तैयार है.
500 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराएगा फाउंडेशन- निलय डागा
विधायक निलय डागा ने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडरों की पहली खेप बेल्लारी से बैतूल बुलाई गई है. फाउंडेशन 500 सिलेंडर उपलब्ध कराएगा. समय-समय पर इन सिलेंडरों की रिफलिंग भी कराई जाएगी, जिसका समस्त खर्च फाउंडेशन द्वारा उठाया जाएगा. डागा ने कहा कि कोविड अस्पतालों में मरीजों को ऑक्सीजन की कमी से न जूझना पड़े, इसके लिए हम पूरे तरीके से तैयार हैं. इस मौके पर अस्पताल में कांग्रेस के कई नेता, अस्पताल के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे.
104 साल के बुजुर्ग ने दी कोरोना को मात, सीएम ने दी शुभकामनाएं
रेमडेसीविर इंजेक्शन के लिए विधायक ने की अपील
डागा ने बताया कि फाउंडेशन की ओर से जिला अस्पताल को 500 रेमडेसीविर इंजेक्शन देने का भी निर्णय लिया गया है. इंजेक्शन की उपलब्धता और दुरुपयोग को देखते हुए इसकी व्यवस्था शासन-प्रशासन द्वारा अपनी देखरेख में कराई जा रही है. लिहाजा, यह अपील की जाती है कि लोगों को आसानी से यह इंजेक्शन उपलब्ध हो सके. इसके लिए यदि कोई मेडिकल फर्म इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित करती है तो डागा फाउंडेशन इंजेक्शन खरीदने के लिए तैयार है. फाउंडेशन मरीजों को आसानी से उचित दामों में इंजेक्शन उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है.