बैतूल।प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं, बैतूल जिले में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले को ऑरेंज एरिया में रखा गया है, वहीं लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. जहां रविवार के दिन दो इलाकों में लोग लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए.
सब्जी के लिए लॉकडाउन का उल्लंघन, बेवजह कोरोना को घर बुला रहे लोग! - crowd of people
बैतूल जिले में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले को ऑरेंज एरिया में रखा गया है, फिर भी लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं.
रविवार को जिले के मुलताई में लगी सब्जी दुकान में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जैसे बाजार लग गया हो. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन से भी शिकायत की, लेकिन इससे साफ है कि पुलिस इस दिशा में ध्यान नहीं दे रही है. वहीं दूसरी ओर बैतूल जिला मुख्यालय के बड़ोरा इलाके में सब्जी बेचने वालों के आने के बाद वहां भी सब्जी खरीदने वालों की भीड़ उमड़ गई और माहौल बाजार जैसा दिखने लगा. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे, जिससे कोरोना का खतरा और बढ़ने लगा है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है, वहां के थाना प्रभारियों को कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं.