मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाजारों में दिखी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का हुआ उल्लंघन - आमला नगर

जिले के आमला में बाजारों में भीड़ देखने को मिली, जहां लोग बिना मास्क पहने बाहर घूमते नजर आए. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की भी सरेआम धज्जियां उड़ाई गईं इस दौरान प्रशासन लगातार घूमकर लोगों को समझाइश देता रहा.

Crowd seen in markets, violation of social distancing
बाजारों में दिखी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का हुआ उल्लंघन

By

Published : Aug 22, 2020, 8:43 AM IST

बैतूल। कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे बचने के लिए प्रशासन लगातार लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दे रही है. वहीं मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई भी की जा रही है, बावजूद इसके लोग नियमों का उल्लंघन कर अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर बाहर घूम रहे हैं.

वहीं जिले के आमला नगर में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जहां दिन भर दुकानों में भीड़ रही. तेज बारिश के बावाजूद लोग खरीददारी करने पहुंचे जहां सरेआम सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन देखने को मिला, वहीं दुकान संचालक लोगों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की समझाइश देते रहे इसके बाद भी लोग एक-दूसरे से सटे कर खड़े दिखाई दिए.

बाजार में खरीदी करने और घूमने आए अधिकांश लोगों ने मास्क नहीं पहना हुआ था जिससे कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ गया. हालांकि इस दौरान आमला तहसीलदार नीरज कालमेघ,सीएमओ सहित अन्य अधिकारी लगातार बाजार में घूमकर लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की समझाइश देते रहे. वहीं मास्क और सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details