बैतूल। रेलवे में सरकार द्वारा लागू की गई नई पेंशन नीति, निजीकरण सहित महंगाई भत्ते पर रोक लगाने के विरोध में स्थानीय सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने एक विशाल कैंडल मार्च निकाला. सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के कैंडल मार्च में सैकड़ों पदाधिकारियों और सदस्यों ने हिस्सा लेकर सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ अपना गुस्सा जताया है. आमला के रेलवे स्टेशन पर कई घंटों तक चले इस विरोध प्रदर्शन में सरकार द्वारा लागू किए गए मजदूर विरोधी फैसलों के खिलाफ नारेबाजी भी की गई.
CRMS यूनियन ने रेलवे में बढ़ते निजीकरण के विरोध में निकाला कैंडल मार्च - Candle march of railway union
नई पेंशन नीति, निजीकरण सहित महंगाई भत्ते पर रोक लगाने के विरोध में स्थानीय सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने एक विशाल कैंडल मार्च निकाला और सरकार की नीतियों का विरोध किया.
कैंडल मार्च
एनएफआईआर के आह्वान पर आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में संघ के पदाधिकारियों ने कहा है कि बीते कुछ वर्षों में सरकारों ने मजदूर विरोधी फैसले लेकर कर्मचारियों की कमर तोड़ दी है. इससे रेल कर्मचारियों का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा. संघ ने मांग रखी है कि जब तक सरकार रात्रि भक्तों पर सिलिंग, महंगाई भत्ते पर रोक हटाने के अलावा पुरानी पेंशन चालू करने और निजीकरण की प्रक्रिया बंद नहीं करती हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा.