मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल क्रेडिट कैंप कार्यक्रम में स्वसहायता समूहों को किया गया ऋण वितरण - गरीब कल्याण सप्ताह

बैतूल जिले के भैंसदेही में गरीब कल्याण सप्ताह के अंतर्गत रविवार को मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्व-सहायता समूहों को ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Credit disbursement made to self-help groups in credit camp program
क्रेडिट कैंप कार्यक्रम में स्व सहायता समूहों को किया गया ऋण वितरण 

By

Published : Sep 21, 2020, 10:39 AM IST

बैतूल। भैंसदेही में गरीब कल्याण सप्ताह के अंतर्गत रविवार को मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्व-सहायता समूहों के लिए ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लाइव प्रसारण देखा गया. कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह किलेदार, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष देवी सिंह ठाकुर, जनपद अध्यक्ष संजय मावस्कर, सीईओ नरेंद्र सिंह रघुवंशी, बैंक अधिकारियों की उपस्थिति में स्वसहायता समूहों को रोजगार स्थापित करने के लिए एक-एक लाख रुपए की ऋण सहायता स्वीकृति प्रदान की गई.

क्रेडिट कैंप कार्यक्रम में स्व सहायता समूहों को किया गया ऋण वितरण

इस मौके पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर ने स्वसहायता समूह को संबोधित करते हुए कहा की, भाजपा सरकार देश की महिलाओं को समृद्ध, सशक्त, आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमेशा से प्रयासरत है, जिसके तहत प्रदेश में आजीविका मिशन के तहत स्वसहायता समूह को गृह उद्योग स्थापित करने के लिए प्रेरित कर रही है. उन्होंने कहा कि, महिलाएं ऋण लेकर गृह उद्योग स्थापित कर सशक्त बने, सरकार कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करा रही है, यह पूरा पैसा समूह का है, इसमें से किसी को भी एक रुपए भी देने की आवश्यकता नहीं है. यदि कोई पैसे की मांग करता है तो हमें बताएं. उन्होंने समूह के प्रत्येक सदस्य को लाभांश की राशि उपलब्ध कराने की बात कही, इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह किलेदार एवं पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष देवी सिंह ठाकुर ने भी स्वसहायता समूह को संबोधित कर सिलाई कढ़ाई अगरबत्ती पापड़ कृषि उपकरण सहित छोटे गृह उद्योग स्थापित करने के लिए प्रेरित किया. आजीविका मिशन के प्रबंधक नवीन मालवीय ने मिशन द्वारा किए जा रहे कार्यों का संक्षिप्त विवरण देते हुए आभार प्रकट किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details