बैतूल। मुलताई तहसील में नेहरू वार्ड और महावीर वार्ड निवासी युवक-युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. वहीं दोनों ने जहर खाने के बाद फोन कर परिजनों को बताया. जानकारी मिलते ही चंदोरा बांध पहुंचे परिजनों ने दोनों को मुलताई अस्पताल पहुंचाया. हालात गम्भीर होने के चलते युवक-युवती को बैतूल रेफर कर दिया. जहां दोनों ने दम तोड़ दिया.
प्रेमी युगल ने खाया जहर, अस्पताल में मौत - प्रेमी युगल ने की आत्महत्या
बैतूल जिले की मुलताई तहसील में प्रेम प्रसंग के युवक-युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. वहीं जहर खाने की जानकारी दोनों ने परिजनों को फोन कर बताई. परिजनों के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों की मौत हो गई.
प्रेमी युगल ने खाया जहर
जानकारी के अनुसार नेहरू वार्ड निवासी सोनम और महावीर वार्ड निवासी आकाश कुरवाड़े का प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस दौरान सोनम की शादी कही और तय हो रही थी. इसी बात से परेशान होकर सोनम, आकाश चंदोरा बांध पहुंच गए और अपनी जीवन लीला समाप्त करने के लियें जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. वहीं मृतक युवक-युवती के परिजनों को दोनों के प्रेम प्रसंग की कोई जानकारी नहीं थी. मामले में दोनों के परिजन कुछ भी कहने से बच रहे हैं.