बैतुल। अपनी जान जोखिम में डाल कर दिन-रात जनता के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को बैतूल पुलिस -प्रशासन ने कोरोना योद्धा मेडल पहनाकर सम्मानित किया. तालियों की गड़गड़ाहट के बीच जब मेडल पहना कर सम्मान हुआ, तो दिन रात ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी अपनी थकान भूल गए. बैतूल में गुरुवार को कोरोना संकट में ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों को कोरोना योद्धा का मेडल पहना कर सम्मान किया गया.
लॉकडाउन का पालन कराने दिन-रात ड्यूटी कर रहे पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिए ये सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 130 कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया, जिनमे पुलिस कर्मी, पुलिस अधिकारी, वन कर्मी और भूतपूर्व सैनिक जिन्होंने पुलिस के साथ डयूटी की और कर रहे हैं, उन सभी का सम्मान किया गया.