बैतूल। घोड़ाडोंगरी में सोमवार को दो सेंटरों में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य बीएमओ डॉ. संजीव शर्मा, डॉ जितेंद्र सिंह,मनीष डांगे की देखरेख में शुरू किया गया. इसमें स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी स्वास्थ्यकर्मी बीईई जेडी मंडेलकर को पहला टीका लगाया गया. वही डॉ मनोज सूर्यवंशी को दूसरा और डॉ. कविता कोरी तीसरे नंबर पर टिका लगवाया.
बैतूल: दो सेंटरों में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य शुरू - स्वास्थ्यकर्मी बीईई जेडी मंडेलकर को पहला टीका लगा
बैतूल के घोड़ाडोंगरी के दो सेंटरों में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी स्वास्थ्यकर्मी बीईई जेडी मंडेलकर को पहला टीका लगाया गया. वही डॉ मनोज सूर्यवंशी को दूसरा और डॉ. कविता कोरी तीसरे नंबर पर टिका लगवाया.
सभी नियमों के साथ लगाया जा रहा टीका
सभी प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए टीका लगाया जा रहा है. गाइडलाइन के अनुसार 30 मिनट ऑब्जर्वेशन में रखा गया. वहीं बीईई जेडी मंडेलकर ने कहा कि मोबाइल पर मैसेज आया था, जिसके बाद आज सुबह अस्पताल आने पर पता चला के पहला नंबर मेरा है. मैंने टीका लगवाया है. निर्धारित समय में 30 मिनट के ऑब्जर्वेशन के बाद मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं.
100 स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा टीका
घोड़ाडोंगरी बीएमओ डॉ संजीव शर्मा ने बताया के शासन द्वारा जो प्रोटोकॉल निर्धारिक किया गया है, उसके अनुसार सभी को टीके लगाए जा रहे हैं. घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र घोड़ाडोंगरी और पाढर हॉस्पिटल में वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है. आज पहले दिन 100 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है. हमें करोना वैक्सीन की 1000 डोज मिली है. वैक्सीनेशन के बाद हितग्राहियों को प्रमाण पत्र भी दिए जा रहे हैं.