बैतूल। घोड़ाडोंगरी में अब कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट के लिए घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि घोड़ाडोंगरी में रैपिड एंटीजन तकनीक से काेरोना टेस्ट किया जाएगा. रैपिड एंटीजन किट से टेस्ट से सिर्फ 30 मिनट में कोरोना की रिपोर्ट आ जाएगी. किट से 30 मिनट में ही पता चल जाएगा कि किसी शख्स को कोरोना है या नहीं. अभी लैब से रिपोर्ट आने में कम से कम 6 से 8 घंटे का वक्त लगता है. सैंपल ज्यादा होने पर उन्हें भोपाल भेजा जाता है, जिस वजह से रिपोर्ट आने में करीब एक से दो दिन का वक्त लगता था.
रैपिड एंटीजन किट से किया जाएगा कोरोना टेस्ट, 30 मिनट में आएगी रिपोर्ट
कोरोना टेस्ट अब किट के जरिए किया जाएगा, जिसमें सिर्फ 30 मिनट में ही पता चल जाएगा कि कोई शख्स कोरोना पॉजिटिव है या नहीं है.
कोरोना टेस्ट
पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों का ही होगा टेस्ट
घोड़ाडोंगरी में अभी सिर्फ कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों का ही रैपिड एंटीजन किट से कोरोना टेस्ट किया जाएगा. बीएमओ डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि घोड़ाडोंगरी में रैपिड एंटीजन किट से कोरोना टेस्ट किया जाएगा. टेस्ट की पूरी प्रक्रिया में 30 मिनट का वक्त लगता है, जिसके बाद रिपोर्ट मिल जाएगी.