मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल: रक्षाबंधन मनाने मायके पहुंची महिला की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

रक्षाबंधन पर मायके आई 35 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उसे कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है. साथ ही महिला के संपर्क में आने वाले लोगों को भी क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.

Corona report  positive of a woman who came to celebrate Rakshabandhan
मायके आई महिला की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

By

Published : Aug 9, 2020, 12:58 PM IST

बैतूल। जिले के भैंसदेही में रक्षाबंधन पर अपने मायके आई 35 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद महिला को रात में कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है. बीएमओ डॉ एमएस सेवरिया ने बताया कि महिला 3 अगस्त को भोपाल से भैंसदेही अपने पति के साथ कार से पहुंची थी.

जिसके बाद महिला का कोरोना टेस्ट लिया गया और होम क्वॉरेंटाइन किया गया. वहीं महिला की हिस्ट्री खंगाली जा रही है और स्वास्थ्य विभाग की टीम महिला के संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी लेकर सैंपल ले रहा है.

स्वास्थ्य विभाग ने महिला के परिवार के 8 लोगों सहित अन्य चार लोगों के सैंपल लिए हैं. वहीं रिपोर्ट आने तक 8 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया गया है, और अन्य चार लोगों को होम क्वॉरेंटाइंन किया गया है. एसडीएम केसी परते ने बताया कि संक्रमित महिला के घर के आस-पास का इलाका कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर आवागमन प्रतिबंधित किया गया है.

बीएमओ एमएस सेवरिया ने बताया की भैंसदेही स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत अब तक 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. जिनमें से 7 मरीज ठीक होकर पहले ही घर जा चुके हैं. वहीं सिर्फ एक एक्टिव केस है जिसका इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details