मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूलः पाथाखेड़ा में पिता-पुत्र समेत 4 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव - कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

बैतूल के पाथाखेड़ा में पिता-पुत्र सहित 4 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में संक्रमित मरीजों की संख्या 103 पहुंच गई है. पढ़िए पूरी खबर..

Concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Aug 28, 2020, 9:44 PM IST

बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के पाथाखेड़ा में पिता-पुत्र सहित 4 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संक्रमण के चार नए मामले सामने आने के बाद घोड़ाडोंगरी ब्लॉक का कोरोना पॉजिटिव का शतक पूरा हो गया है. घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 103 पहुंच गई है. बीएमओ डॉ संजीव शर्मा ने इसकी पुष्टि की है.

बीएमओ संजीव शर्मा ने बताया कि घोड़ाडोंगरी तहसील के पाथाखेड़ा के अंबेडकर वार्ड में 13 साल बच्ची , 42 साल की महिला और 60 साल के बुजुर्ग और उसके 30 वर्षीय बेटे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक बाहर से आए लोगों के संपर्क में आने या उनके परिजनों पड़ोसियों में संक्रमण फैला है. पाथाखेड़ा क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे मरीजों पर चिंता जताते हुए कहा कि ये क्षेत्र हमारे लिए चैलेंजिंग है, क्योंकि यहां की बनावट सघन और संकीर्ण है.

81 मरीजों ने कोरोना से जीती जंग

घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में अभी तक 103 मरीज संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 62 पाथाखेड़ा-शोभापुर क्षेत्र से हैं. राहत की बात ये है कि 81 मरीज कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं. एक्टिव केस की संख्या 21 है, जिनका घोडाडोंगरी के कोविड केयर सेंटर में इलाज चल रहा है. हालांकि ब्लॉक में एक मरीज की संक्रमण के चलते मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details