बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के पाथाखेड़ा में पिता-पुत्र सहित 4 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संक्रमण के चार नए मामले सामने आने के बाद घोड़ाडोंगरी ब्लॉक का कोरोना पॉजिटिव का शतक पूरा हो गया है. घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 103 पहुंच गई है. बीएमओ डॉ संजीव शर्मा ने इसकी पुष्टि की है.
बीएमओ संजीव शर्मा ने बताया कि घोड़ाडोंगरी तहसील के पाथाखेड़ा के अंबेडकर वार्ड में 13 साल बच्ची , 42 साल की महिला और 60 साल के बुजुर्ग और उसके 30 वर्षीय बेटे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक बाहर से आए लोगों के संपर्क में आने या उनके परिजनों पड़ोसियों में संक्रमण फैला है. पाथाखेड़ा क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे मरीजों पर चिंता जताते हुए कहा कि ये क्षेत्र हमारे लिए चैलेंजिंग है, क्योंकि यहां की बनावट सघन और संकीर्ण है.