बैतूल। घोडाडोंगरी ब्लॉक के पाथाखेड़ा में पिता-पुत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद घोडाडोंगरी ब्लॉक में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 111 हो गई है. बीएमओ डॉ. संजीव शर्मा ने इसकी पुष्टि की है. बीएमओ डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि पाथाखेड़ा में पिता-पुत्री की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव.
बैतूल: पाथाखेड़ा में बाप-बेटी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव - घोडाडोंगरी ब्लॉक
घोडाडोंगरी ब्लॉक के पाथाखेड़ा में पिता-पुत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद दोनों को घोडाडोंगरी के कन्या स्कूल में बनाए गए कोविड-19 केयर सेंटर में एडमिट किया गया है. पढ़िए पूरी खबर..
![बैतूल: पाथाखेड़ा में बाप-बेटी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव Betul news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-08:10:18:1599144018-mp-bet-ghoradongri-04-pita-putri-corona-raw-mp10017-03092020195926-0309f-1599143366-759.jpg)
पूर्व में आए कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने पर दोनों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लेकर भोपाल भेजा गया था. आज दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. दोनों को घोडाडोंगरी के कन्या स्कूल में बनाए गए कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है.
घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में अब तक 111 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसमें से 98 स्वस्थ होकर घर पहुच गए हैं. वहीं घोडाडोंगरी के कन्या स्कूल में बनाए गए कोविड-19 केयर सेंटर में 7 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. 6 कोरोना पॉजिटिव होम आइसोलेशन हैं.