मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केरपानी में बुजुर्ग महिला और भैंसदेही में युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव - भैंसदेही में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 13

भैंसदेही ब्लॉक के केरपानी में एक बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि भैंसदेही में एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Corona report of a young man and elderly woman in bhainsdehi
भैंसदेही में एक युवक और बुजुर्ग महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

By

Published : Sep 1, 2020, 11:52 AM IST

बैतूल। जिले के भैंसदेही ब्लॉक के केरपानी में एक बुजुर्ग महिला और भैंसदेही निवासी युवक की कोरोना रिपोट पॉजिटिव आई है. महिला को बुजुर्ग होने के कारण जिला अस्पताल कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है, जबकि युवक को कोविड केयर सेंटर भैंसदेही में शिफ्ट किया गया है. इन दो मरीजों के मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है, जिसमें से अभी तक 11 लोग ठीक हो चुके हैं, इस बात की जानकारी बीएमओ डॉ. अरुण अटल ने दी है.

डॉ. अटल ने बताया कि केरपानी में सोमवार को एक बुजुर्ग महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, महिला का सैंपल बैतूल में लिया गया था, बुजुर्ग महिला परतवाड़ा से इलाज करवाकर केरपानी आई थी. बुजुर्ग महिला के संपर्क में आए चार अन्य लोगों सहित 12 लोगो के सैंपल लिए गए हैं.

वहीं एसडीएम केसी परते, पटवारी महेश मालवीय सहित प्रशासनिक अमले ने मौके पर पहुंचकर कंटेनमेंट एरिया निर्धारित कर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details