मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में कोरोना ने लगाया दोहरा शतक, अब तक 5 की मौत - Ghondongri Tehsil

बैतूल जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के बीच घोड़ाडोंगरी तहसील क्षेत्र में 6 नए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में खुल कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 202 हो गई है.

Betul
Betul

By

Published : Sep 21, 2020, 8:57 PM IST

बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील में सोमवार को 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में कोरोना का दोहरा शतक पूरा हो गया है. नए मरीजों के साथ घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 202 हो गई है. सोमवार को पाथाखेड़ा के डब्ल्यूसीएल कर्मचारी सहित घोडाडोंगरी ब्लॉक में कुल 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बीएमओ डॉ संजीव शर्मा ने इसकी पुष्टि की है.

कोरोना जांच के लिए 21 लोगों का लिया गया सैंपल
घोड़ाडोंगरी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए कोरोना के लक्षण वाले 21 लोगों का सैंपल लिया है. डॉ मनोज कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि सारणी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए 12 लोगों एवं कोरोना के लक्षण वाले 9 लोगों का सैंपल लिया है.

मरीजों ने कोरोना से जीती जंग, स्वस्थ होकर पहुंचे घर
घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में अभी तक 202 मरीज संक्रमित हुए हैं, राहत की बात यह है कि 161 मरीज कोरोना से जंग जीतकर अपने घर पहुंच गए हैं. वर्तमान में 36 एक्टिव केस हैं. अब तक घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में 5 कोरोना पॉजिटिव की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details