बैतूल। जिले के घोड़ा-डोंगरी क्षेत्र के भौरा में होम आइसोलेट किए गए कोरोना पॉजिटिव युवक को क्वॉरेंटाइन के नियमों का उल्लंघन कर परासिया जाना महंगा पड़ गया. शाहपुर तहसीलदार वैधनाथ वासनिक ने क्वॉरेंटाइन नियमों के उल्लंघन करने पर कोरोना पॉजिटिव युवक के खिलाफ शाहपुर थाने में धारा 188 के तहत मामला दर्ज कराया है.
प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव पेशेंट को होम क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दी थी. साथ ही उसके परिवार को भी होम क्वारेंटाइन किया था. इसके बावजूद युवक खुलेआम घूम कर एक शहर से दूसरे शहर जाकर कोरोना को फैलाने का काम कर रहा था.
खुलेआम घूम रहा था कोरोना पॉजिटिव युवक, तहसीलदार ने दर्ज कराई FIR - 188 के तहत केस दर्ज
बैतूल के घोड़ा-डोंगरी में कोरोना पॉजिटिव युवक होम आइसोलेशन के दौरान ही बाहर घूमते पाया गया. तहसीलदार ने युवक पर 188 के तहत केस दर्ज कराया है.
कोरोना पॉजिटिव युवक पर FIR
कोविड केयर सेंटर में कोरोना पॉजिटिव युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
तहसीलदार वैधनाथ वासनिक ने भौरा गांव में निरीक्षण के दौरान पाया कि भौरा निवासी एक युवक दिनांक 10 को कोरोना पॉजिटिव आया था तथा वह 14 दिन के लिए होम आइसोलेशन में था. वहीं निरीक्षण के दौरान जानकारी मिली कि पॉजिटिव युवक दिनांक 16 मई को भौरा से परासिया गया और अगले दिन दोपहर में वापस भौरा आया, जिसके बाद युवक के खिलाफ धारा 188 के अंतर्गत थाना शाहपुर में FIR दर्ज की गई.