बैतूल। घोड़ाडोंगरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 9 सितंबर यानी बुधवार शाम को कोरोना पॉजिटिव डब्ल्यूसीएल कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत हो गई, जहां 30 मिनट बाद ही डॉक्टर सहित अस्पताल प्रबंधन को कर्मचारी के पॉजिटिव होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई. इसके उपरांत तत्काल अस्पताल परिसर को खाली करवाकर सैनिटाइज किया गया. हालांकि सूचना लगते ही अस्पताल में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है.
घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में कोरोना बीमारी से तीसरी मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बगडोना निवासी 55 वर्षीय डब्ल्यूसीएल कर्मचारी शुगर पेशेंट था, जिसे परिजनों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान डॉक्टरों ने इलाज किया, लेकिन हालत सुधरने के पहले ही डब्ल्यूसीएल कर्मचारी की मौत हो गई.
मौत के बाद मिली कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट
परिजनों ने डॉक्टरों को बताया कि मंगलवार को कर्मचारी की कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया गया था. इस पर घोड़ाडोंगरी अस्पताल प्रबंधन ने जिला अस्पताल से संपर्क किया, जहां मौत के 30 मिनट बाद ही कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई.
अस्पताल में मचा हड़कंप, परिसर को किया सैनिटाइज