बैतूल।जिले में आब हाई टेक कोविड कंमाड कंट्रोल सेंटर से कोरोना संक्रमित मरीजों की निगरानी की जाएगी. कलेक्टर राकेश सिंह ने इस मामले में कोविड कंमाड सेंटर की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सेंटर के वरिष्ठ अधिकारी सभी कर्मचारियों की बैठक लेकर इस काम की शुरुआत कर दे.
बैतूलः हाई टेक कोविड कमांड सेंटर से होगी कोरोना संक्रमितों की निगरानी
बैतूल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार धाकड़ ने बताया कि अब जिले में हाई टेक कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर से जिले के कोरोना सक्रंमित मरीजों की निगरानी की जाएगी.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार धाकड़ ने बताया कि जिला मुख्यालय पर कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर 24 घंटे संचालित रहेगा. इसके लिये आवश्यक चिकित्सक और स्टॉफ की अलग-अलग शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है. सेंटर का राज्य स्तर पर कॉमन नंबर 1075 होगा. नागरिक द्वारा जिले के एसटीडी कोड 07141 तथा नंबर 1075 डायल करने पर कॉल सीधे जिला स्तरीय कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर भी कनेक्ट हो सकते हैं.
जिन मरीजों को आईसोलेशन में रखा गया है उनको तैनात किये गये चिकित्सक के द्वारा एक दिन में दो बार वीडियो कॉल किया जायेगा इसके लिये उपलब्ध कराये गये नंबर पर व्हाट्सअप इन्स्टाल कर, वीडियो कॉलिंग सेवा उपयोग की जा रही है. कोविड-19 पॉजिटिव मरीज से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बात कर कोविड कन्ट्रोल सेन्टर पर नियुक्त चिकित्सक उनकी चिकित्सकीय स्थिति की जानकारी प्राप्त करेंगे. डॉक्टरों ने बताया कि जिले में संचालित फीवर क्लीनिक में सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार ,सांस लेने में परेशानी जैसी समस्याओं से पीडित मरीजों की आरएटी और आरटीपीसीआर से जांच की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है, जिससे अब 10 से 20 मिनट में पॉजिटिव या नेगेटिव का परिणाम मिल जायेगा किसी भी व्यक्ति को सर्दी, खांसी, बुखार होने पर तत्काल फीवर क्लीनिक पर सम्पर्क करें एवं स्वास्थ्य जांच कराएं. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचावहेतु प्रत्येक व्यक्ति मास्क का उपयोग करें एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करे.