बैतूल। हम होंगे कामयाब के गाने के साथ हो रही फूलों की वर्षा और बज रही तालियों का ये नजारा मध्य प्रदेश के बैतूल जिले का है, जहां कोरोना वायरस से स्वस्थ होकर मरीजों को कोविड वार्ड से डिस्चार्ज कर उनकी विदाई को खास बनाया गया है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद रोजाना बढ़ रही है, लेकिन राहत की बात यह है कि एक्टिव मरीज ठीक होकर अपने घरों को भी लौट रहे हैं.
ऐसे ही दो मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो गए हैं, जिसमें 55 साल के पिता और 35 साल का बेटा शामिल है. तारा गांव निवासी यह बाप-बेटे बीते 15 मई 2020 को चिचोली में स्थित कोविड केयर सेंटर में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भर्ती कराए गए थे. 22 मई को इनका दूसरा और 27 मई को तीसरा सैंपल भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट 30 मई यानि शनिवार को निगेटिव आई थी. संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से पिता-बेटे को अपने गांव जाने के लिए कह दिया गया. हालांकि उन्हें 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई है.
ताली बजाकर किया स्वागत