मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोविड वार्ड में खुला पड़ा रहा महिला मरीज का शव, मरीजों ने किया हंगामा

बैतूल जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में प्रबंधन लापरवाही की सारी हदें पार दी, यहां कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग मरीज का शव खुले में पड़ रहा. वार्ड में भर्ती मरीजों ने हंगामा कियया, तब जाकर शव को वार्ड से शिफ्ट किया गया.

Corona positives dead body
कोरोना पॉजिटिव का शव

By

Published : Aug 15, 2020, 7:44 PM IST

Updated : Aug 15, 2020, 10:24 PM IST

बैतूल। जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती 100 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जिसके बाद वार्ड में उसका शव खुला ही पड़ा रहा, जिसके बाद वार्ड में भर्ती अन्य मरीजों ने जमकर हंगाम किया. जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती 100 वर्षीय महिला का शव बहुत देर तक जमीन पर खुला पड़ा रहा. वार्ड में एक कोरोना पॉजिटिव महिला और उसका एक दिन का नवजात बच्चा भी भर्ती है. जब वहां मौजूद लोगों ने इस लापरवाही को लेकर हंगामा शुरू किया, उसके बाद शव को वार्ड से ले जाया गया.

लापरवाही की हद

बुजुर्ग महिला की मौत रात में ही हो गई थी, लेकिन अस्पताल प्रबंधन को इसकी जानकारी हंगामे के बाद लगी, पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन इस मामले को दबाने में जुटा है. देश और प्रदेश में कोरोना महामारी जंगल में आग की तरह फैल रही है, लोग एक के बाद एक इसकी चपेट में आ रहे हैं, कुछ लोग इस महामारी को मात देकर स्वथ्य हो रहे हैं तो कुछ लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ रही है. ऐसे बुरे हालात में ऐसी लापरवाही चिंता बढ़ाने वाली है.

मामले पर अस्पताल प्रबंधन की प्रतिक्रिया

इस घटना को लेकर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. बारंगा का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या लापरवाही जैसा कोई भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन यदि वहां मौजूल लोग लापरवाही की बात कह रहे हैं तो मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि मृतक बुजुर्ग महिला के शव को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ही वार्ड से हटाया गया है.

Last Updated : Aug 15, 2020, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details