बैतूल।जिले में कोरोना की स्थिति भयावह बनी हुई है. जिसे देखते हुए कलेक्टर के आदेश पर कोरोना कर्फ्यू 10 मई तक बढ़ा दिया गया है. आदेश में साफ लिखा है कि जिले में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में नहीं है, जिस वजह से अवधि बढ़ाई गई है. वहीं वैक्सीनेशन को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग के बीसीएम सुभाष गुर्जरकर ने जरूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उपलब्ध वैक्सीन के तीन सौ डोज 45 साल से ज्यादा उम्र वालों को लगाए जाएंगे. 18+ वालों का नंबर अभी नहीं आएगा. वैक्सीन की कमी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.
प्रतीक्षारत युवाओं में निराशा
सरकार की घोषणा के अनुसार, 1 मई से 18 प्लस के लिए वैक्सीनेशन शुरू किया जाना था. सैकड़ों युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन भी करा लिया था. ऐसे में वैक्सीनेशन में थोड़ी देरी होने से युवाओं में निराशा देखी जा रही है. युवाओं का कहना है कि, जितनी जल्दी हो सके सरकार को व्यापक अभियान चलाकर सभी लोगों को वैक्सीन लगानी चाहिए. फिलहाल स्थिति ये है कि सिर्फ जरूरतमंद और 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को ही डोज दिया जा सकता है. लिहाजा फैसला लिया गया है कि, आमला ब्लॉक के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 3सौ डोज 45 साल से ज्यादा उम्र वालों को ही लगाए जाएंगे.