मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बढ़ते मरीजों की वजह से अस्पताल में बेड नहीं, लेकिन लापरवाही तब भी कम नहीं - बैतूल कोविड अस्पताल

बैतूल के आमला क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. मरीजों की बढ़ती संख्या से अस्पताल के कोविड सेंटर में बेड की कमी हो गई है. ऐसी स्थिति में गंभीर मरीजों को भी इलाज के लिए बैतूल रेफर किया जा रहा है.

corona cases increases in amla in betul district
चोरी-छिपे दुकान खोल रहे व्यापारी

By

Published : May 3, 2021, 1:21 PM IST

बैतूल। जिले के आमला क्षेत्र में अचानक से कोरोना के मरीज सामने आने लगे हैं. रविवार को इलाके में 72 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. अब ब्लॉक में कुल संक्रमितों की संख्या तीन सौ के करीब हो गई है. वहीं 2 संक्रमितों की मौत के बाद अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 23 हो गई है. ब्लॉक में अस्पतालों की स्थिति भी अब काफी चिंताजनक हो गई है. कोविड सेंटर पर कोई भी बेड खाली नहीं बचा है.

इलाज के लिए जाना पड़ता है बैतूल

आमला में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं अस्पतालों में भीड़ के चलते सभी कोविड सेंटर पूरी तरह भर चुके हैं. ऐसे में अब अगर किसी मरीज को गंभीर अवस्था में लाया जाता है तो उसे इलाज के लिए बैतूल रेफर कर दिया जाता है. वहीं स्थिति बिगड़ता देख अस्पतालों में सैंपलिंग की संख्या भी बढ़ा दी गई है.

कोरोना कर्फ्यू के बावजूद खुल रहीं दुकानें, पुलिस ने समझाया

कार्यवाही के बाद भी नहीं मान रहे लोग

लॉकडाउन और प्रशासन की सख्ती के बाद भी इलाके में कुछ लोग मानने को तैयार नहीं हैं. हाल ही में तहसीलदार नीरज कालमेघ ने न्यू मार्केट इलाके में कुछ दुकानों पर चालानी कार्यवाही की थी. इसके अलावा ब्लॉक के ग्रामीण इलाके में तमाम बंदिशों के बाद भी लोग भीड़भाड़ के साथ ही शादियां कर रहे हैं. बोरदेही थाना इलाके में शादी में लिमिट से ज्यादा लोग मिले थे. इस दौरान तहसीलदार ने परिवार को समझाइश दी थी और जुर्माना भी लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details