बैतूल। जिले के आमला क्षेत्र में अचानक से कोरोना के मरीज सामने आने लगे हैं. रविवार को इलाके में 72 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. अब ब्लॉक में कुल संक्रमितों की संख्या तीन सौ के करीब हो गई है. वहीं 2 संक्रमितों की मौत के बाद अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 23 हो गई है. ब्लॉक में अस्पतालों की स्थिति भी अब काफी चिंताजनक हो गई है. कोविड सेंटर पर कोई भी बेड खाली नहीं बचा है.
इलाज के लिए जाना पड़ता है बैतूल
आमला में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं अस्पतालों में भीड़ के चलते सभी कोविड सेंटर पूरी तरह भर चुके हैं. ऐसे में अब अगर किसी मरीज को गंभीर अवस्था में लाया जाता है तो उसे इलाज के लिए बैतूल रेफर कर दिया जाता है. वहीं स्थिति बिगड़ता देख अस्पतालों में सैंपलिंग की संख्या भी बढ़ा दी गई है.