बैतूल।जिले में धर्मांतरण को लेकर बवाल जारी है. कुछ दिन पहले हुए धर्मांतरण का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि दूसरा मामला सामने आ गया. हिन्दू संगठनों ने आरोप लगाया है कि शहर में ही धर्म विशेष की बुराई बता कर धर्म बदलने के लिए उकसाया जा रहा है. हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जब इसे रुकवाने पहुंचे तो उन पर हमला कर दिया गया. इसको लेकर पदाधिकारियों ने गंज थाना प्रभारी से शिकायत की है. इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गला दबाकर मारने का प्रयास
हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष राजू तुमडाम ने बताया कि बैतूल के कत्तलढाना में धर्मांतरण का मामला सामने आया है. जहां एक घर में लोगों को प्रार्थना के लिए इकठ्ठा कर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को दी. जब वे लोग वहां पहुंचे तो धर्म परिवर्तन करवा रहे लोगों ने विवाद करते हुए मंच के विभाग संयोजक मोनू साहू का गला दबाकर मारने का भी प्रयास किया. हमले के बाद आरोपी वहां से भाग गए. हमले में माेनू साहू और मनीष आठनेरे को चोट आई हैं.
ईसाई धर्म के प्रचार संबंधी पर्चे बांटे
बताया जा रहा है कि इस मकान में हर रविवार को भीड़ एकत्रित होती है. इस बार भी 50 से अधिक लोग जुटे थे. कार्यक्रम में सम्मिलित लोगों को ईसाई धर्म के प्रचार संबंधी पर्चे भी बांटे गए थे. कुछ दिन पूर्व ही बैतूल में ईसाई महासभा द्वारा रैली निकालकर प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा गया था. उसके तुरंत बाद ही धर्मांतरण का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद हिन्दू संगठनों ने थाने पहुंचकर पदाधिकारियों के साथ हुई मारपीट एवं लोगों का जबरन धर्म परिवर्तन कराए जाने के मामले में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.