बैतूल। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने बैतूल में आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस के चाणक्य दिग्विजय सिंह पर तंज कसा है, उन्होंने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह देश की राजनीति में अप्रासंगिक हो चुके हैं. वे आतंकवादियों का समर्थन करते हैं, सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगते हैं. राष्ट्रवाद की विचारधारा के खिलाफ चलते हैं. ऐसे दिग्विजय सिंह यदि मुझ पर आरोप लगाते हैं तो उनका जवाब देने में मुझे कष्ट होता है. दिग्विजय सिंह दलाली खाकर नेताओं को बदनाम करने का टेंडर लेने का काम करते हैं.
बच्चों पर कोरोना की तीसरी लहर का कहर! जानें लक्षण, बचाव और इलाज के उपाय
51 प्रतिशत वोट शेयर करने का बीजेपी का लक्ष्य
शर्मा ने आगे कहा कि यह कुशाभाउ ठाकरे की जन्म शताब्दी वर्ष है. उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पार्टी ने बूथ विस्तारक अभियान तय किया है. जिसमें प्रत्येक कार्यकर्ता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि 10 दिनों तक रोजाना 2 घंटे का समय बूथ पर देकर वोट शेयर 51 प्रतिशत करने के लिए काम करेगा. बूथों पर बूथ इकाइयों का फिजिकल वेरिफिकेशन और डिजिटलाइजेशन होगा. हमने स्वावलंबी मंडल, सक्रिय शक्ति केंद्र और बूथ को सक्षम बनाने का लक्ष्य तय किया है. इसी लक्ष्य के तहत बूथ विस्तारक अभियान को लेकर पूरे प्रदेश में भ्रमण हो रहा है. इसी निमित्त बैतूल में भी आगमन हुआ.
20 से 30 जनवरी तक बूथ मजबूत करेंगे भाजपाई
उन्होंने जिला पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, मंडल अध्यक्षों सहित पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक कर आह्वान किया है कि प्रत्येक कार्यकर्ता 20 से 30 जनवरी के बीच बूथ पर जाकर पार्टी के लिए अपना समय दान (Controversial statement of BJP state president Vishnu Dutt Sharma) करेगा. इन 10 दिनों में मुख्यमंत्री, पार्टी अध्यक्ष, सभी जनप्रतिनिधि बूथों पर जाकर पार्टी संगठन को विस्तार देने का काम करेंगे.