मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रॉन्ग साइड से आ रहे कंटेनर ने कार और बाइक को मारी टक्कर, तीन की मौत एक गंभीर घायल - बैतूल में सड़क दुर्घटना

बैतूल में विपरीत दिशा से आ रहे कंटेनर ने कार और बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचवाया. इसके साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

betul road accident
बैतूल सड़क दुर्घटना

By

Published : May 12, 2022, 8:00 PM IST

बैतूल।नागपुर नेशनल हाइवे पर पंखा-ससुंदरा के बीच भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. हादसा रॉन्ग साइड से आ रहे एक कंटेनर द्वारा कार और बाइक को टक्कर मारने से हुआ. टक्कर मारने के बाद कंटेनर भी खेत में घुस कर पेड़ से टकरा गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. (Container hit car and bike in betul)

सड़क दुर्घटना में तीन की मौतः मिली जानकारी के मुताबिक कार सवार बैतूल से मुलताई की ओर जा रहे थे. उसी ओर एक बाइक सवार भी जा रहा था. इसी बीच पंखा के पास रॉन्ग साइड से आ रहे कंटेनर ने कार और बाइक दोनों को ही टक्कर मार दी. इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं. सूचना पर आमला और साईखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी है. वहीं एक गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. (three died in betul road accident)

अनियंत्रित ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, मां-बेटी समेत तीन की मौत, अंत्योष्टि में जा रहा था परिवार

मृतकों में 2 लोग कार सवार और एक बाइक चालक बताया जा रहा है. कार सवार कौन हैं और कहां के हैं, इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हादसे के बाद कंटेनर चालक कंटेनर छोड़कर मौके से फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details