बैतूल।नागपुर नेशनल हाइवे पर पंखा-ससुंदरा के बीच भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. हादसा रॉन्ग साइड से आ रहे एक कंटेनर द्वारा कार और बाइक को टक्कर मारने से हुआ. टक्कर मारने के बाद कंटेनर भी खेत में घुस कर पेड़ से टकरा गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. (Container hit car and bike in betul)
सड़क दुर्घटना में तीन की मौतः मिली जानकारी के मुताबिक कार सवार बैतूल से मुलताई की ओर जा रहे थे. उसी ओर एक बाइक सवार भी जा रहा था. इसी बीच पंखा के पास रॉन्ग साइड से आ रहे कंटेनर ने कार और बाइक दोनों को ही टक्कर मार दी. इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं. सूचना पर आमला और साईखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी है. वहीं एक गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. (three died in betul road accident)