मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिविल इंजीनियर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, परिजनों ने पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप - balaji vihar betul

बैतूल जिले के टिकारी स्थित बालाजी विहार में एक सिविल इंजीनियर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, तो वहीं मृतक के परिजनों ने पत्नी और उसके मायके वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

सिविल इंजीनियर ने लगाई फांसी

By

Published : Sep 27, 2019, 5:50 PM IST

बैतूल। शहर के टिकारी स्थित बालाजी विहार में एक सिविल इंजीनियर की आत्महत्या से सनसनी फैल गई. निजी कंपनी में पदस्थ इंजीनियर ने अपने आवास पर चुनरी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके परिजनों ने मृतक की पत्नी और ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. मामला संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

सिविल इंजीनियर ने लगाई फांसी

परिजनों का आरोप है कि ससुराल वाले कि प्रताड़ना की वजह से ही युवक की मौत हुई है. उनका कहना है घटना होने के बाद भी उन्हें सूचना नहीं दी गई. उन्हें दूसरे रिश्तेदारों से इसकी जानकारी मिली. मृतक की पत्नी भी मौके पर नहीं थी. परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने ही उसकी हत्या की है.

पुलिस ने बताया कि इंजीनियर मनोज का शव अपने किराए के मकान पर चुनरी से लटका हुआ मिला था. शव को कब्जे में लेकर पीएम करने के बाद परिजनों को सौप दिया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details