मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश से बर्बाद हुई फसल के मुआवजे की मांग, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर में बारिश से बर्बाद हुई फसल के मुआवजे की मांग को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.

Betul news, congress memorandum
फसल मुआवजे की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन

By

Published : Sep 2, 2020, 9:10 PM IST

बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर में बारिश से बर्बाद हुई फसल के मुआवजे की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. मक्का एवं सोयाबीन की फसल खराब होने पर किसान लगातार मुआवजे की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों की तादाद में शाहपुर तहसील कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा. कांग्रेस ने शीघ्र खराब फसलों का सर्वे करवाकर 40 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर मुआवजा किसानों को दिए जाने की मांग की है.

बारिश से बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन.

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा ने कहा कि, मक्का, सोयाबीन सहित अन्य फसल अतिवृष्टि के कारण खराब हो गई हैं. सोयाबीन के साथ मूंग एवं उड़द की फसलें भी खराब हो गई हैं. उन्होंने शासन से मांग की है कि, किसान को सोयाबीन, मूंग, मक्का, उड़द खरीफ की फसल का समान रूप से मुआवजा दिया जाए. साथ ही वन ग्रामों में निवासरत किसानों की फसलों का भी सर्वे राजस्व विभाग द्वारा किया जाए.

शाहपुर तहसीलदार वैधनाथ वासनिक ने बताया कि, तहसील के विभिन्न ग्रामों में खरीफ फसलों का सर्वे दल गठित कर किसानों की फसलों का सर्वे कराया जा रहा है. जिसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details