मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, पुतला छीनकर ले गई पुलिस

बैतूल में कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर गैस सिलेंडर पर बढ़े दाम का विरोध किया.

By

Published : Feb 15, 2020, 9:46 PM IST

Updated : Feb 15, 2020, 11:12 PM IST

Congressmen protested against inflation in betul
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

बैतूल। शहर में आज बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. शिवजी चौक से रैली के रूप में निकले कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लल्ली चौक पहुंचे.

जहां उन्होंने महंगाई का पुतला जलाने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने पुतला छीन लिया. पुतला छीनने की दौरान कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं और पुलिस में जमकर छीना झपटी भी हुई, लेकिन पुलिस ने पुतला छीन लिया.

कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

बता दें कि कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने शहीद भवन में एक बैठक की और केंद्र सरकार के खिलाफ रणनीति बनाई. इन लोगों का कहना था कि केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों के कारण महंगाई बढ़ रही है. सिलेंडर की कीमतों में जो वृद्धि की गई है. उससे आम लोगों को परेशानी हो रही है.

पुतला छीनने को लेकर जब कांग्रेसियों से पूछा गया तो उनका कहना था कि हमने दो पुतले बनाए थे, एक हमने जला दिया. लेकिन हकीकत यह थी कि पुतला एक ही बनाया गया था और पास पड़े एक रस्सी के बोरे को जलाया गया था.

Last Updated : Feb 15, 2020, 11:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details