बैतूल :कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को फिल्म की शूटिंग रोकने की चेतावनी दी है. गुरुवार को भी कंगना रनौत को कांग्रेसियों ने अल्टीमेटम दिया था, अब एक बार फिर कांग्रेसियों ने चेतावनी दी है कि अगर कंगना रनौत आज किसानों के मुद्दे पर माफी नहीं मांगती हैं तो वे शनिवार को बैतूल के सारणी पहुंचकर उनकी फिल्म धाकड़ की शूटिंग नहीं होने देंगे. इस मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैतूल के चिचोली में एसपी को भी ज्ञापन सौंपा है.
कंगना की फिल्म की शूटिंग रोकेंगे कांग्रेसी ?
कांग्रेसियों का कहना है कि कंगना रनौत ने दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों को आतंकवादियों की संज्ञा दी है जो कि किसानों का अपमान है और हम किसानों का इस तरह से अपमान नहीं होने देंगे. उन्होंने इसके लिए कंगना रनौत से माफी मांगने की मांग की है, अपने ज्ञापन में कांग्रेसियों ने कहा है कि कंगना अगर माफी नहीं मांगती हैं तो वह बैतूल के चिचोली से सैकड़ों की तादाद में ट्रैक्टरों की रैली निकालकर पहले बैतूल पहुंचेंगे, जहां वे महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद बैतूल से सारणी जाएंगे जहां कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ की शूटिंग कर रही हैंं, हम उनकी फिल्म की शूटिंग रोक देंगे.
'कांग्रेस मुझे नेता बनाकर ही छोड़ेगी'
कांग्रेस द्वारा उन्हें फिल्म की शूटिंग करने से रोकने की खबर सामने आने के बाद कंगना रनौत ने इस खबर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए इस पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में कहा, 'मुझे नेतागिरी में कोई इंट्रेस्ट नहीं है, लेकिन लगता है कि कांग्रेस मुझे नेता बनाकर ही छोड़ेगी.'