मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेसियों ने साइकिल रैली निकालकर पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का किया विरोध - Protest against rising prices of petrol and diesel

बैतूल विधायक निलय डागा भी साइकिल चलाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने रैली निकालकर विरोध जताया.

betul
प्रदर्शन

By

Published : Jun 24, 2020, 3:46 PM IST

बैतूल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेसियों ने पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया. जिसमें बैतूल विधायक निलय डागा भी शामिल हुए और साइकिल चलाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने रैली निकालकर विरोध जताया. प्रदर्शन के लिए बैतूल के लल्ली चौक से बस स्टैंड होते हुए साइकिल रैली कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां कोंग्रेसियों ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

विधायक ने कहा कि आज 3% की जगह 65% टैक्स जनता से वसूल किया जा रहा है. इस महामारी के दौर में आम जनता की कमर टूट चुकी है, देश आर्थिक रूप से कमजोर हो चुका है. पेट्रोल और डीजल के दाम पिछले 17 दिनों से लगातार बढ़ रहे हैं. बढ़ते दामों के विरोध में साइकिल रैली निकाली है.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम इतने बढ़ा दिए हैं कि आम लोगों के साथ किसानों की कमर टूट रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details