बैतूल।कांग्रेस विधायक निलय डागा ने पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल को धमकी दी है. विधायक ने कहा कि अब वो विपक्ष में हैं, मेरा बाल टेढ़ा नहीं कर सकतें.कांग्रेस विधायक की धमकी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कांग्रेस MLA ने बीजेपी के पूर्व MLA को दी धमकी, कहा-अपनी पर आया तो कर सकता हूं बहुत कुछ - बैतूल न्यूज
बैतूल में कांग्रेस विधायक ने बीजेपी के पूर्व विधायक को धमकी देते हुए कहा है कि अपनी पर आया तो बहुत कुछ कर सकता हूं.
वीडियो में कांग्रेस विधायक कहते दिख रहे हैं कि अब वो विपक्ष में हैं, मेरा बाल टेढ़ा नहीं कर सकते. मैं अपनी पर आया तो बहुत कुछ कर सकता हूं. विधायक ने कहा हम पुस्तैनी रईस हैं. मेरे दादा-परदादों ने 58 गांव की मालगुजारी की है. दरअसल, कोठी बाजार से फुटकर और सब्जी विक्रेताओं को कुछ दिनों पहले हटाने के बाद सभी व्यापारी विधायक निलय डागा से मिलने पहुंचे थे. वहां पर व्यापारियों से बात करते वक्त विधायक इतने उत्तेजित हो गए कि पूर्व विधायक पर बरस पड़े. विधायक ने बाल टेढ़ा करने जैसे असंसदीय शब्दों का उपयोग करने में भी गुरेज नहीं किया.
बता दें कि बैतूल नगर पालिका ने कोठीबाजार के साप्ताहिक बाजार और गुजरी को अभिनंदन सरोवर के पास शिफ्ट किया है. जिसका फुटकर व्यापारियों के साथ-साथ सभी छोटे-बड़े व्यापारी विरोध कर रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि जहां बाजार शिफ्ट किया जा रहा रहा है. वहां ग्राहक खरीदी करने नहीं आ रहा है. जिसके चलते उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. फुटकर व्यपारियों की मांग है कि साप्ताहिक बाजार और गुजरी कोठीबाजार में ही लगाया जाए.