मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक ने भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए कराया पूजा-पाठ, भजन पर खूब नाचे निलय डागा

कांग्रेस विधायक निलय डागा ने भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए अपने घर में सुंदरकांड का पाठ कराए और खुद भगवान राम के भजन पर झूमते नजर आए.

Congress MLA Nilaya Daga
भजन पर नाचते कांग्रेस विधायक

By

Published : Aug 5, 2020, 10:05 AM IST

Updated : Aug 5, 2020, 11:26 AM IST

बैतूल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के शुभ मुहूर्त पर सवाल उठाते हुए कहा था कि मुहूर्त ठीक नहीं है, वही उनकी ही पार्टी के विधायक राम मंदिर का भव्य निर्माण हो, इसके लिए सुंदरकांड करा रहे हैं. बैतूल में राम मंदिर भूमि पूजन से एक दिन पहले कांग्रेस विधायक निलय डागा के अपने निवास पर राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम अच्छे से हो और राम मंदिर भव्य बने, इसके लिए सुंदरकांड का पाठ कराए. निलय डागा ने जय श्रीराम लिखी हुई टोपी पहनकर पूजा-पाठ किया है और भगवान राम के भजन पर झूमते भी नजर आए.

राम की भक्ति में लीन हुए कांग्रेस विधायक

निलय डागा का कहना है कि भगवान राम का मंदिर अयोध्या में बनने जा रहा है, जिसकी बेहद खुशी है. अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की खुशहाली और जल्द राम मंदिर बनकर तैयार हो, इसके लिए सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ कराया जा रहा है. साथ ही जिले की खुशहाली, किसानों की अच्छी फसल और अच्छी बारिश के लिए ये प्रोग्राम रखा है.

विधायक का कहना है कि भव्य राम मंदिर बने. पूरे विश्व में इसकी सुंदरता और भव्यता की चर्चा हो. मुहूर्त शुभ नहीं होने को लेकर कहा कि स्वरूपानंद और हमारे वरिष्ठ नेता ने भी कहा है कि मुहूर्त ठीक नहीं है. हम तो चाहते हैं कि मुहूर्त कैसा भी हो, लेकिन मंदिर बन जाये.

Last Updated : Aug 5, 2020, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details