बैतूल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के शुभ मुहूर्त पर सवाल उठाते हुए कहा था कि मुहूर्त ठीक नहीं है, वही उनकी ही पार्टी के विधायक राम मंदिर का भव्य निर्माण हो, इसके लिए सुंदरकांड करा रहे हैं. बैतूल में राम मंदिर भूमि पूजन से एक दिन पहले कांग्रेस विधायक निलय डागा के अपने निवास पर राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम अच्छे से हो और राम मंदिर भव्य बने, इसके लिए सुंदरकांड का पाठ कराए. निलय डागा ने जय श्रीराम लिखी हुई टोपी पहनकर पूजा-पाठ किया है और भगवान राम के भजन पर झूमते भी नजर आए.
कांग्रेस विधायक ने भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए कराया पूजा-पाठ, भजन पर खूब नाचे निलय डागा - बैतूल न्यूज
कांग्रेस विधायक निलय डागा ने भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए अपने घर में सुंदरकांड का पाठ कराए और खुद भगवान राम के भजन पर झूमते नजर आए.
निलय डागा का कहना है कि भगवान राम का मंदिर अयोध्या में बनने जा रहा है, जिसकी बेहद खुशी है. अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की खुशहाली और जल्द राम मंदिर बनकर तैयार हो, इसके लिए सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ कराया जा रहा है. साथ ही जिले की खुशहाली, किसानों की अच्छी फसल और अच्छी बारिश के लिए ये प्रोग्राम रखा है.
विधायक का कहना है कि भव्य राम मंदिर बने. पूरे विश्व में इसकी सुंदरता और भव्यता की चर्चा हो. मुहूर्त शुभ नहीं होने को लेकर कहा कि स्वरूपानंद और हमारे वरिष्ठ नेता ने भी कहा है कि मुहूर्त ठीक नहीं है. हम तो चाहते हैं कि मुहूर्त कैसा भी हो, लेकिन मंदिर बन जाये.