बैतूल। कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन के इस दौर में जब जरूरतमंद और गरीब राशन के लिए परेशान हैं, ऐसे संकट में बैतूल के कांग्रेस विधायक मदद के लिए आगे आए हैं. कांग्रेस विधायक निलय डागा दानवीर बनकर अपने क्षेत्र के 10 हजार परिवारों को राशन के पैकेट वितरित कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि, विधायक निलय डागा अपने डागा फाउंडेशन के माध्यम से 6 दिन में लगभग 50 लाख रुपए का राशन बांट चुके हैं.
गरीबों के लिए मसीहा बने कांग्रेस विधायक निलय डागा, 6 दिन में बांटा 50 लाख का राशन - डागा फाउंडेशन
लॉकडाउन से परेशान गरीबों और मजदूरों के लिए बैतूल के कांग्रेस विधायक निलय डागा मसीहा बनकर सामने आए हैं. वो अपने डागा फाउंडेशन की मदद से हर गरीब परिवार को आठ दिनों का राशन दे रहे हैं. इस तरह वे अब तक 6 दिन में लगभग 50 लाख रुपए का राशन बांट चुके हैं.
विधायक ने अपने फॉर्म हाउस पर राशन इकट्ठा कर इसके पैकेट तैयार करवाए हैं. पैकेट में पांच किलो आटा, दो किलो दाल, एक लीटर तेल और साबुन दिया जा रहा है. करीब 5 सौ रुपए के सामान के इन पैकेट को बांटना शुरू कर दिया है. 10 हजार तैयार पैकेट की कीमत 50 लाख बताई जा रही है. आपको बता दें कि, कांग्रेस विधायक निलय डागा उद्योगपति भी हैं. विधायक का कहना है कि, आपदा को देखते हुए गरीबों को हो रही परेशानी के चलते डागा फाउंडेशन के माध्यम से राशन के पैकेट तैयार करवाए जा रहे हैं. अभी तक 10 हजार लोगों को पैकेट बांटने की तैयारी है. जरूरत पड़ने पर और भी पैकेट तैयार करवाए जाएंगे.
राशन पाकर गरीब भी खुश नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि, 'विधायक ने हम लोगों को राशन में आटा, दाल, तेल, नमक और साबुन दिया है. काम बंद होने के कारण हम लोग परेशान थे. परंतु विधायक हमारी मदद कर रहे हैं'.