बैतूल। घोड़ाडोंगरी शहर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक के शामिल होने का मामला अब तूल पकड़ रहा है. जिसके विरोध में विधायक सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शाहपुर जनपद पंचायत कार्यालय में प्रदर्शन किया है.
बीजेपी में शामिल होने के लिए मिला 50 करोड़ का ऑफर, धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक
बैतूल जिले में बीजेपी के कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक ब्रह्मा भलावी के शामिल होने पर बवाल मचा है, जिसकी वजह से विधायक सहित कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए.
धरने पर बैठे विधायक
शाहपुर में कांग्रेस विधायक ब्रह्मा भलावी ने अधिकारियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर गुमराह करने का आरोप लगाया है, जहां सरकारी कॉम्प्लेक्स में बीजेपी कार्यालय खुलने की कोई जानकारी नहीं दी गई थी.
इस दौरान विधायक ने खुलासा करते हुए कहा कि बीजेपी में शामिल होने के लिए 50 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया था, जिसके बाद से ही बवाल मचा हुआ है.