बैतूल । मुलताई जनपद पंचायत कार्यालय में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में दो कांग्रेसी नेताओं में शहर के एक मार्ग पर किए गए अतिक्रमण को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद वहां मौजूद अधिकारियों ने बीच बचाव कर दोनों नेताओं को शांत कराया.
शांति समिति की बैठक में कांग्रेस नेताओं ने मचाई अशांति, देखें वीडियो - madhya pradesh news
बैतूल के मुलताई जनपद पंचायत कार्यालय में आयोजन शांति समिति की बैठक में दो कांग्रेसी नेता आपस में भिड़ गए. जिसके बाद दोनों में जमकर विवाद हुआ. विवाद बढ़ता देख वहां मौजूद लोगों ने मामले को शांत कराया.
बैठक का आयोजन गणेश उत्सव सहित अन्य त्यौहार को लेकर किया गया था. जिसमें गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन बुकाखेड़ी बांध में करने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान कांग्रेसी नेताओं में जमकर विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि एक कांग्रेस नेता शहर के नाके पर अतिक्रमण हटाने और बस एजेंटों द्वारा अभद्रता करने की बात कह रहे थे. इसी बात को लेकर दूसरे नेता भड़क गए और फिर दोनों नेताओं में जमकर विवाद हो गया.
विवाद को बैठक में मौजूद पुलिस सहित अन्य लोगों ने दोनों को शांत करवाया. वहीं बैठक में अगले चार दिनों के लिए बस स्टेंड से नागपुर नाके की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग को बड़े वाहनों के लिए प्रतिबंधित रखने का निर्णय लिया गया. इस दौरान बैठक में एसडीएम, टीआई, तहसीलदार और सीएमओ मौजूद रहे.