बैतूल।लोगों से लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई के लिए कलेक्टर राकेश सिंह और एसपी डीएस भदौरिया लल्ली चौक सहित शहर के कई चेक प्वॉइंट्स पर पहुंचे. उनके साथ समय बिताकर उनका हालचाल जाना. यही नहीं कलेक्टर और एसपी ने पुलिस जवानों के साथ नाश्ता भी किया.
पुलिस जवानों का हौसला बढ़ाने मौके पर पहुंचे कलेक्टर-एसपी, साथ में किया नाश्ता - एडीएम जेपी सचान
बैतूल जिले में कलेक्टर, एसपी सहित अन्य अधिकारी कई गश्ती पॉइंट पर पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ समय बिताकर उनका हालचाल जाना. इसके अलावा उनके साथ नाश्ता भी किया.
कलेक्टर-एसपी ने पुलिसकर्मियों के साथ किया नाश्ता
लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. ऐसे में दिन-रात ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी का हौसला बढ़ाने के लिए कलेक्टर, एसपी सहित एडीएम जेपी सचान, एसडीएम आरआर पांडे कई गश्ती पॉइंट पर पहुंचे, जहां उनके साथ बातचीत कर अधिकारियों ने नाश्ता किया.