बैतूल। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने घोड़ाडोंगरी तहसील के छोटा महादेव भोपाली मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान सुरक्षा के सभी इंतजाम के निर्देश भी दिए. मौके पर वन मंडलाधिकारी पुनीत गोयल भी मौजूद रहे, जिन्होंने प्रशासनिक और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ जयाजा लिया.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेला स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधाजनक दर्शन के लिए आवश्यक बैरिकेडिंग और रस्सी से सुरक्षा व्यवस्था की जाए. कलेक्टर ने कहा कि दुर्घटना संभावित स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम हों और आवश्यक सूचना पटल लगवाए जाएं. मेला स्थल पर सतत् विद्युत आपूर्ति एवं पेयजल के इंतजाम रहें. इसके अलावा पब्लिक एड्रेस सिस्टम एवं फायर ब्रिगेड के इंतजाम भी किए जाएं.