बैतूल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के दौरे पर हैं. परिवार के साथ पहुंचे सीएम शिवराज टाइगर रिजर्व जाकर वन्य प्राणियों का दीदार नहीं कर सकेंगे. नेशनल टाइगर कंसर्वेशन अथॉरिटी ने एक जुलाई से टाइगर रिजर्व के भ्रमण पर रोक लगा दी है. उनके इस दौरे को बेहद निजी और गोपनीय रखा गया है.
गोपनीय रखा गया है सीएम का कार्यक्रम
सीएम शिवराज सिंह चौहान शाम को बैतूल के घोड़ाडोंगरी पहुंच गए थे. सीएम घोड़ाडोंगरी विधानसभा के धपाड़ा से लगे सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में बने रिजॉर्ट में रात्रि विश्राम करेंगे. सीएम के दौरे को लेकर बैतूल जिला प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है. रिजॉर्ट के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बफर जोन पहुंचे सीएम शिवराज शिवराज कैबिनेट में हुए अहम फैसले, 7 अगस्त तक बढ़ी तबादलों की तारीख
सुरक्षा व्यवस्था हुई चाक-चौबंद
बताया जा रहा है कि सीएम पूरे परिवार के साथ विश्राम करने यहां आए हैं. सीएम शिवराज यहां के बोरी सफारी रिजॉर्ट में रुके हैं. बताया जा रहा है कि सीएम के दौरे की जानकारी लगते ही भौंरा में हैलीपेड का निर्माण भी करवाया गया था. सीएम के आने से पहले कलेक्टर अमरवीर सिंह बैस और एसपी सिमाला प्रसाद ने मौके पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया.
सीएम से मिलने की कोशिश करेंगे विस्थापित
सतपुड़ा टाइगर के बफर जोन एरिया को बढ़ाने के लिए हो रही सरकारी कवायद में जिन तीन गांव मलापुर, पोंडर ओर झालई को विस्थापित किया जाना है, उनके ग्रामीण भी मुख्यमंत्री से मिल सकते है. जिन गांवों को पहले एसटीआर से हटाया जाकर भौंरा ओर धार के पास बसाया गया है उन्हें मुआवजा तो मिल गया लेकिन पट्टे नही मिले है.