मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी साल में महिलाओं पर मेहरबान शिवराज, MP पुलिस में 30% भर्ती महिलाओं की होगी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को बैतूल जिला पहुंचे. जहां उन्होंने महिलाओं के नाम सौगातों का ऐलान किया. सीएम ने मध्यप्रदेश में पुलिस भर्ती में महिलाओं को 30% आरक्षण देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही कई और घोषणाएं सीएम ने की.

cm shivraj
सीएम शिवराज

By

Published : Apr 4, 2023, 4:23 PM IST

Updated : Apr 4, 2023, 5:12 PM IST

बैतूल में सीएम शिवराज का ऐलान

बैतूल।मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव है. चुनावी साल में सीएम शिवराज जिलों में जाकर सौगातों की झड़ी लगा रहे हैं और घोषणाएं कर रहे हैं. इसी क्रम में सीएम ने महिलाओं को लेकर एक बार फिर घोषणाएं की. मंगलवार को बैतूल पहुंचे सीएम शिवराज ने ऐलान करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में पुलिस भर्ती में महिलाओं को 30% आरक्षण मिलेगा. सीएम कहा कि थाने में महिला पुलिसकर्मी ना हो तो महिलाएं थाने में जाकर अपनी आपबीती किसे बताएंगी. क्या खुलकर महिला अपनी आपबीती बता पाएगी, इसलिए पुलिस भर्ती में महिलाओं को 30% आरक्षण दिया जाएगा.

महिलाओं के नाम रजिस्ट्री पर लगेगा 1 प्रतिशत का शुल्क:इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने कहा है कि महिलाओं को संपत्ति का मालिक बनाने पर रजिस्ट्री में 1 प्रतिशत का शुल्क लगेगा. सीएम शिवराज ने कहा कि महिलाओं को चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण हमने दिया है, इसलिए 8 महिलाएं जनपद अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष मेयर हैं. यदि 50 प्रतिशत आरक्षण नहीं देते तो चुनाव साहब लड़ते और महिलाओं को कहते घर में रोटी बनाओ. सीएम ने कहा कि पहले बेटे को ही अनुकंपा नियुक्ति दी जाती थी, लेकिन अब निर्णय लिया गया है कि बेटी को भी अनुकंपा नियुक्ति मिलेगी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ग्राम जीन निवासी बेटी संगीता गोहे को अनुकंपा नियुक्ति का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया.

बच्ची को गोद में लिए सीएम शिवराज

अब अहाता बार नहीं खुलेंगे: मुख्यंमत्री शिवराज ने कहा कि प्रदेश में अब अहाते बार नहीं खुलेंगे. सभी अहाते बंद कर दिए गए हैं. कोई सडक पर या पार्क में शराब नहीं पीएंगे. जिससे महिलाओं पर होने वाले अत्याचार रूकेंगे. नैतिक अंकुश लगेगा. सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश को बदलने की कोशिश की जा रही है. शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए अब पूरे मध्यप्रदेश में सीएम राइज स्कूल की स्थापना हो रही है. जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो सके. प्रदेश में मेडीकल की पढ़ाई भी अब हिन्दी में की जा रही है.

इससे जुड़ी कुछ खबरें यहां पढ़ें

International Womens Day पर सीएम शिवराज का एलान, लाडली बहना के बाद शासकीय महिला कर्मचारियों को 7 दिन की अतिरिक्त छुट्टी

प्रदेश की 50 से ज्यादा सीटों पर लाडली बहनों का दबदबा, आदिवासी वोट साधने की तैयारी

MP Ladli Behna Scheme Launch: चुनावी साल में शिवराज की बहनों को सौगात, बोले-जो देश में कभी नहीं हुआ वह MP ने किया

हर घर में नल से जल मिलेगा: सीएम ने कहा कि अब हमारी बहनों को पानी लाने के लिए दूर जाने और हैंडपंप चलाने की जरूरत नहीं है. नल जल योजना के माध्यम से घर में ही नल से जल मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि समाज को बदलना है. एक नए मध्यप्रदेश को गढ़ना है. इसके लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा. सीएम ने महिलाओं के साथ सभी का आव्हान करते हुए सभी से संकल्प लेने की प्रार्थना की है कि मिलकर अन्याय के खिलाफ खड़ें हो जाएं.

Last Updated : Apr 4, 2023, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details