मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंगल क्लिक से किसानों के खातों में आज 7600 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे सीएम शिवराज, जानें क्या है पेमेंट क्राइटेरिया

मध्य प्रदेश के 40 लाख किसानों के खाते में शनिवार को प्रधानमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) फसल बीमा योजना की राशि ट्रांसफर करेंगे. राशि को खाते में डालने का मुख्य कार्यक्रम बैतूल में आयोजित होगा.

cm shivraj
सीएम शिवराज

By

Published : Feb 12, 2022, 8:25 AM IST

Updated : Feb 12, 2022, 9:02 AM IST

बैतूल।मध्यप्रदेश सरकार किसानों को बड़ा तोहफा देने जा रही है. 40 लाख से ज्यादा किसानों के खातों में साढ़े सात हजार करोड़ रुपये से अधिक पहुंचेंगे. सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान शनिवार को बैतूल के स्कूल ग्राउंड जाएंगे. वहां आयोजित कार्यक्रम में सिंगल क्लिक से फसलों के नुकसान की अब तक की सबसे बड़ी राशि लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर करेंगे. खरीफ 2020 एवं रबी 2020-21 सीजन के 49 लाख फसल क्षति दावों की 7600 करोड़ राशि का भुगतान किया जाना है. कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी. (cm shivraj gift to mp farmers)

सीएम और मंत्री पटेल करेंगे संबोधित
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल होंगे. उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार किसानों की सबसे बड़ी हितेषी है. कार्यक्रम स्थल पर वह जिला प्रशासन द्वारा आयोजित प्रदर्शनी के अवलोकन के बाद कन्या पूजन करेंगे. इस दौरान जिला स्तरीय कार्यक्रमों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया जाएगा. इस बार बीमा की राशि एक हजार रुपये से कम नहीं होगी. यदि किसी किसान की दावा राशि कम बनती है, तो अंतर की राशि में राज्य सरकार मिलाकर उसे न्यूनतम एक हजार रुपये का बीमा उपलब्ध कराएगी. (cm shivraj in betul)

MP के किसानों को सरकार का तोहफा: 40 लाख से ज्यादा किसानों के खातों में आएगे 7,500 करोड़ रुपये

जानें मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 12 फरवरी को दोपहर 11.55 बजे हेलीकॉप्टर से बैतूल पहुंचेंगे. यहां से दोपहर 12.02 बजे न्यू बैतूल स्कूल ग्राउंड कोठी बाजार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. किसानों को राशि का वितरण करने के बाद दोपहर 1.45 बजे भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे.

Last Updated : Feb 12, 2022, 9:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details