बैतूल।मध्यप्रदेश सरकार किसानों को बड़ा तोहफा देने जा रही है. 40 लाख से ज्यादा किसानों के खातों में साढ़े सात हजार करोड़ रुपये से अधिक पहुंचेंगे. सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान शनिवार को बैतूल के स्कूल ग्राउंड जाएंगे. वहां आयोजित कार्यक्रम में सिंगल क्लिक से फसलों के नुकसान की अब तक की सबसे बड़ी राशि लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर करेंगे. खरीफ 2020 एवं रबी 2020-21 सीजन के 49 लाख फसल क्षति दावों की 7600 करोड़ राशि का भुगतान किया जाना है. कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी. (cm shivraj gift to mp farmers)
सीएम और मंत्री पटेल करेंगे संबोधित
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल होंगे. उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार किसानों की सबसे बड़ी हितेषी है. कार्यक्रम स्थल पर वह जिला प्रशासन द्वारा आयोजित प्रदर्शनी के अवलोकन के बाद कन्या पूजन करेंगे. इस दौरान जिला स्तरीय कार्यक्रमों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया जाएगा. इस बार बीमा की राशि एक हजार रुपये से कम नहीं होगी. यदि किसी किसान की दावा राशि कम बनती है, तो अंतर की राशि में राज्य सरकार मिलाकर उसे न्यूनतम एक हजार रुपये का बीमा उपलब्ध कराएगी. (cm shivraj in betul)