बैतूल ।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को भोपाल में स्व सहायता समूहों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए क्रेडिट कैंप कार्यक्रम के तहत प्रदेश के सभी जिलों के स्व सहायता समूहों को 150 करोड़ रूपए की ऋण राशि वितरित की. सीएम ने ये राशि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वितरित की.
दुर्गा पंवार से सीएम ने की बातचीत
इस दौरान सीएम ने बैतूल जिले के कुम्हारटेक ग्राम पंचायत में गठित पलक स्व सहायता समूह की राठीपुर निवासी दुर्गा पंवार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया. दुर्गा पंवार ने मुख्यमंत्री को बताया कि वो गाय पालन, पशुआहार एवं सब्जी उत्पादन जैसे कार्य कर रही हैं. इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान हवन-पूजन सामग्री और मास्क भी बनाए. जिसके उनका समूह आर्थिक रूप से समृद्ध हो रहा है.
गौ-कैबिनेट की पहली बैठक, स्व सहायता समूह के सदस्य करेंगे गौशालाओं का संचालन, सालरिया में बनेगा गौ-पशुपालन केंद्र
मजबूत हुआ आत्मविश्वास
दुर्गा पंवार ने कहा कि समूह में काम करते-करते उनका आत्मविश्वास इतना मजबूत हो गया है कि अब उन्हें मुख्यमंत्री से बात करने में भी कोई झिझक नहीं हो रही है. समूह में शामिल होने से पहले वे घर-गृहस्थी और कृषि कार्य ही करती थीं. उन्होंने बताया कि तीन साल पहले समूह में शामिल होने पर उन्होंने सबसे पहले 60 हजार, फिर 50 हजार का ऋण लिया और सफलतापूर्वक उसको वापस किया
टूरिज्म और गौ कैबिनेट के बाद रोजगार के लिए बनेगा ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्सः सीएम शिवराज
सीएम ने की समूह की तारीफ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समूह के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह गौरव की बात है कि समूह ने अपनी साख को मजबूत किया है और वह 5 लाख रूपए तक बैंक लिंकेज प्राप्त करने में सक्षम हुआ है. दुर्गा पंवार ने मुख्यमंत्री को बताया कि वह पशु आहार निर्माण को और उन्नत बनाना चाहती हैं. साथ ही उनके द्वारा एक बेरोजगार युवक को दूध शहर तक पहुंचाने के लिए 1500 रूपए प्रतिमाह वेतन भी दिया जा रहा है.
मिशन आजीविका
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा गया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का आदर्श उदाहरण बने. आजीविका मिशन के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाए जाने का आंदोलन चलाया जाए।.उनके द्वारा उत्पादित सामग्री को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने का भी कार्य होगा. इसके अलावा स्कूल यूनिफार्म एवं आंगनबाड़ी में दिया जाने वाला पोषण आहार तैयार कराए जाने का कार्य भी इन समूहों के माध्यम से कराया जाएगा.
लोकल फॉर वोकल पर फोकस
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकल फॉर वोकल बनाने के अभियान को सफल बनाने के प्रदेश में परिणाम मूलक प्रयास किए जा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देकर गांवों को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रभावी प्रयास हों. साथ ही स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देकर गांव का पैसा गांव में ही रहे, यह हम सबका प्रयास होना चाहिए.