बैतूल।जिले के घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के सांसद आदर्श ग्राम के रूप में चयनित जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के ग्राम कान्हावाड़ी में निर्मित नराग्र वाटिका का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम ने मनरेगा के तहत काम करने वाली दो मजदूरों से बातचीत की. मुख्यमंत्री ने दोनों से नक्षत्र वाटिका और मनरेगा में मिल रही मजदूरी के बारे में जानकारी ली.
नराग्र वाटिका का सीएम ने किया निरीक्षण निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मनरेगा के मजदूरों से बात की. इस दौरान घोड़ाडोंगरी की मनरेगा मजदूर कांति ने मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की. कांति ने मुख्यमंत्री से पूछा कि मामा आपका स्वास्थ्य कैसा है. इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आप लोगों की दुआ से मैं ठीक हूं. मुझे कोरोना ने पकड़ लिया था, अब मैं कोरोना से स्वस्थ हो गया हूं.
सांसद ने दिया मुख्यमंत्री को कान्हावाडी आने का न्योता
कार्यक्रम में सांसद डीडी उइके ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत की सांसद ने मुख्यमंत्री को कान्हा वाडी आने का न्योता दिया. इस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह जल्द ही कान्हा वाडी आएगी और नक्षत्र वाटिका को आकर देकर गए.
नक्षत्र, राशियों और ग्रहों पर आधारित 48 पौधे लगाए
7 तुलसी कानन बनाए गए है. इस नराग्र वाटिका में वैदिक विज्ञान के नियमों का पालन करते हुए 27 नक्षत्रों, 12 राशियों और 9 ग्रहों से संबंधित कुल 48 पौधों का रोपण दिशाओं का ध्यान रखते हुए किया गया है. सौरमंडल की रचना का ध्यान रखते हुए सबसे मध्य में सौरमंडल के मुखिया सूर्य से संबंधित एकवन (अकोन) का पौधा रोपा गया है. इसके बाद अन्य ग्रहों, राशियों और राशियों के पौधों का नियमानुकूल रोपण किया गया है. पर्यावरणविद मोहन नागर के अनुसार वैदिक विज्ञान में सभी ग्रहों, नक्षत्रों और राशियों को पर्यावरण से संबद्ध बताया गया है.