मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्राम कढ़ाई से हुई स्वच्छता जागरूकता अभियान की शुरुआत

बैतूल जिले के ग्राम कढ़ाई में स्वच्छता जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई. इस दौरान कलेक्टर ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया.

Cleanliness awareness campaign started with village kadhai
ग्राम कढ़ाई से हुई स्वच्छता जागरूकता अभियान की शुरुआत

By

Published : Jan 25, 2021, 3:02 PM IST

बैतूल।सांसद डीडी उइके की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई थी, बैठक में सांसद ने निर्णय लिया था कि जिले में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान की शुरुआत ग्राम कढ़ाई से की गई. इस दौरान कलेक्टर राकेश सिंह और सीईओ जिला पंचायत एमएल त्यागी ने अभियान में शामिल होकर ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया.

इस अवसर पर कलेक्टर ने संबोधन में कहा कि ग्रामीण स्वच्छता के प्रति जागरूक रहे और पॉलीथिन का उपयोग ना करें. साथ ही उन्होंने कहा कि कचरे में आग लगाने के बजाय कचरे को एक स्थान पर उचित ढंग से निष्प्रयोजित करें. वहीं सीईओ जिला पंचायत एमएल त्यागी ने ग्रामीण स्वच्छता में सबकी भागीदारी को जरूरी बताया और ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश देकर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details