बैतूल।सांसद डीडी उइके की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई थी, बैठक में सांसद ने निर्णय लिया था कि जिले में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान की शुरुआत ग्राम कढ़ाई से की गई. इस दौरान कलेक्टर राकेश सिंह और सीईओ जिला पंचायत एमएल त्यागी ने अभियान में शामिल होकर ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया.
ग्राम कढ़ाई से हुई स्वच्छता जागरूकता अभियान की शुरुआत
बैतूल जिले के ग्राम कढ़ाई में स्वच्छता जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई. इस दौरान कलेक्टर ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया.
ग्राम कढ़ाई से हुई स्वच्छता जागरूकता अभियान की शुरुआत
इस अवसर पर कलेक्टर ने संबोधन में कहा कि ग्रामीण स्वच्छता के प्रति जागरूक रहे और पॉलीथिन का उपयोग ना करें. साथ ही उन्होंने कहा कि कचरे में आग लगाने के बजाय कचरे को एक स्थान पर उचित ढंग से निष्प्रयोजित करें. वहीं सीईओ जिला पंचायत एमएल त्यागी ने ग्रामीण स्वच्छता में सबकी भागीदारी को जरूरी बताया और ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश देकर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया.