बैतूल। घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद चिचोली द्वारा नगर में पेयजल व्यवस्था बनाने के लिए सुधार कार्य किया जा रहा है. इससे बरसों बाद चिचोली के 3 वार्डों में पानी की सप्लाई को सुचारू रूप से संचालित किया गया. नगर परिषद के सीएमओ के प्रयासों से नगर के तिलक वार्ड हरदा रोड से लगाकर तपश्री वार्ड की पुरानी पाइप लाइन को वार्ड 4 के स्कूल कैंपस के निकट नलकूप से जोड़कर वर्षों से बंद पेयजल पाइप लाइन को फिर से सुचारू रूप से शुरु किया गया है.
इससे पूर्व नगर परिषद चिचोली के 3 वार्डों में नल जल योजना के तहत बिछाई गई पाइप लाइन जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई थी. नल जल शाखा के कर्मचारियों की मदद से फिर से सुधार कर नगर परिषद चिचोली के द्वारा नल जल योजना के तहत पानी की सप्लाई को सुचारू रूप से संचालित कर दिया गया है. सीएमओ से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में भी नगर परिषद के तीन वार्ड जिसमें तिलक वार्ड के हरदा मार्ग पर वार्ड पार्षद के घर तक और जय स्तम्भ चौक से लगाकर बस स्टेड के निकट के घर तक एवं गायत्री मोहल्ला शामिल है.