मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल में धूमधाम से मनाया जा रहा क्रिमसम, चर्चों में की गई विशेष प्रार्थना - प्रदेश सहित बैतूल में मनाया जा रहा है क्रिमसम

हर साल 25 दिसंबर को पूरी दुनिया में ईसा मसीह का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. बैतूल के सेंट जॉन ईएल चर्च सहित जिले के गिरिजाघरों में क्रिसमस मनाया जा रहा है.

Crimesum is being celebrated in Betul along with the state
प्रदेश सहित बैतूल में मनाया जा रहा है क्रिमसम

By

Published : Dec 25, 2019, 1:03 PM IST

Updated : Dec 25, 2019, 3:32 PM IST

बैतूल। हर साल 25 दिसंबर को पूरी दुनिया में ईसा मसीह का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. बैतूल के सेंट जॉन ईएल चर्च सहित जिले के गिरिजाघरों में क्रिसमस मनाया जा रहा है. बैतूल के कोठी बाजार स्थित चर्च में सुबह 5 बजे से क्रिसमस मनाने के लिए बड़ी संख्या में इसाई धर्मावलंबी चर्च पहुंचे. इस दौरान फादर ने लोगों के मंगलमय जीवन के लिए बधाइयां दी.

प्रदेश सहित बैतूल में मनाया जा रहा है क्रिमसम

बैतूल के सेंट जॉन ईएल चर्च में इसाई धर्म को मानने वाले सुबह 5 बजे से ही पहुंचने लगे थे. सबसे पहले फादर ने प्रार्थना कर सभी लोगों से प्रभु यीशु के बताए मार्गों पर चलने की अपील की. प्रार्थना के बाद चर्च में बड़े से लेकर नन्हे बच्चों ने मधुर गीत गाया. फिर चर्च में कार्यक्रम के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे से हाथ मिलाकर क्रिसमस की बधाई दी.

एक-दूसरे को मैरी क्रिसमस बोलते नजर आए लोग
क्रिसमस के मौके पर क्या बड़े, क्या बूढ़े, सभी एक दूसरे को मैरी क्रिसमस बोलकर बधाइयां देते नजर आए. इस दौरान इसाई धर्म के लोगों ने कहा कि आज ईसा मसीह का जन्मदिन मना रहे हैं और सभी के लिए सु:ख और शांति की मनोकामना ईश्वर से की.

यीशु के आर्दश को जीवन में उतारने की सलाह
कार्यक्रम के बाद फादर ने सभी को प्रभु ईसा मसीह के जन्मदिन की बधाइयां देते हुए कहा कि क्रिसमस और नया साल सभी के लिए सुख-शांति लाए और सभी की हर मनोकामना ईश्वर पूरा करे.

Last Updated : Dec 25, 2019, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details