बैतूल।रेलवे ने 5 दिसंबर से सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस के समय में बदलाव कर दिया है. ऐसे में अब अपने नए समय के मुताबिक सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस बैतूल के घोड़ाडोंगरी स्टेशन पर करीब एक घंटे पहले पहुंचेगी. इसके साथ ही 7 दिसंबर से दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब एक घंटे पहले घोड़ाडोंगरी से रवाना होगी.
सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस के समय में बदलाव, अब एक घंटे पहले ट्रेन पहुंचेगी घोड़ाडोंगरी
सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस के समय में रेलवे ने बदलाव किए हैं. नई समय सारिणी के मुताबिक अब एक्सप्रेस घोड़ाडोंगरी स्टेशन पर एक घंटे पहले आएगी. ये बदलाव 5 दिसबंर से लागू होंगे.
सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस
ये है नई टाइमिंग
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक 5 दिसंबर से रेलवे सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस और 7 दिसंबर से दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस के समयसारणी में बदलाव किया जा रहा है.
- 5 दिसंबर से ट्रेन नंबर 02791 सिकंदराबाद- दानापुर एक्सप्रेस घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर रात 22 बजकर 54 मिनट की जगह रात 21 बजकरक 50 मिनट पर आएगी और 21 बजकर 51 मिनट पर रवाना होंगी. यह ट्रेन अब रात 23 बजकर 35 मिनट पर इटारसी, 3 बजकर 5 मिनट पर जबलपुर, सुबह 4.30 बजे कटनी, सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर सतना, सुबह 10 बजे प्रयागराज (इलाहाबाद) और 18.00 बजे दानापुर पहुचेंगी.
- इसी तरह 7 दिसंबर से ट्रेन नंबर 02792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस सुबह 7 बजकर 51 मिनट की जगह सुबह 6 बजकर 49 मिनट पर घोड़ाडोंगरी आएगी और 6 बजकर 50 मिनट पर रवाना हो जाएगी. यह ट्रेन अब 11 बजे नागपुर और 21 बजकर 30 मिनट पर सिकंदराबाद पहुचेंगी.